महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया निगम परिषद भवन का निरीक्षण, निर्माणधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

Shraddha Pancholi
Published:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम परिषद भवन का अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद राजेन्द्र राठौर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नरेश जायसवाल, पराग अग्रवाल, कंसलटेंट व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया निगम परिषद भवन का निरीक्षण, निर्माणधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा परिषद भवन के निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियो व कंसलटेंट से जानकारी ली गई, इस दौरान निगम अधिकारियो द्वारा बताया गया कि वर्तमान में किन-किन विभाग प्रमुख द्वारा भवन का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही महापौर द्वारा निगम परिषद भवन में निर्माणधीन एमआईसी कक्ष, परिषद हॉल आदि कार्यो का भी निरीक्षण करते हुए, भवन में उपलब्ध सुविधाओ के संबंध में अधिकारियो से आवश्यक जानकारी ली गई।

Must Read- नैसकॉम इंजीनियरिंग और पॉलीटेकनिक छात्रों को करेगा अपस्किल, शिक्षा विभाग ने डेटा को साझा करने के दिए निर्देश

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया निगम परिषद भवन का निरीक्षण, निर्माणधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

महापौर भार्गव द्वारा निगम परिषद भवन के शेष निर्माणधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियेा को निर्देश देते हुए, शेष रहे कार्यो में क्यां-क्यां कठिनाईयां आ रही है और उसका किस प्रकार से निराकरण करने के संबंध में भी निगम अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।