कैलाश ने पकड़ा मैदान, सिंधिया भी सड़क पर

Suruchi
Published on:

नितिनमोहन शर्मा

शहर के वे चारो महापौरों ने मैदान पकड़ लिया है जिनके विषय मे खुलासा फर्स्ट ने सवाल उठाया था कि 20 साल की उपलब्धियों लेकर घूम रहे पार्टी के चारो महापौर इतने कठिन चुनाव में कहा है? 8 बार की सांसद पूर्व लोकसभा स्पीकर ने भी तंग गलियों की राह पकड़ते हुए पार्टी उम्मीदवार के लिए वोटों की गुहार लगाना शुरू कर दिया है। बस वर्तमान सांसद शंकर लालवानी का मूवमेंट अपनी पसंद के वार्डो से बाहर नजर नही आ रहा।

निगम चुनाव के अंतिम दौर में आते आते भाजपा ने चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी दमदारी में मैदान पकड़ लिया। पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, डा उमाशशी शर्मा और मालिनी गौड़ ने भी मोर्चा संभाल लिया। विजयवर्गीय जहा एक तरफ हर विधानसभा में जाकर पार्षद उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो, जनसंपर्क, बैठके कर माहौल बना रहे है वही मोघे असंतुष्टों को बैठके कर साध रहे है,

Read More : Indore : पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने ली प्रेस वार्ता, बोले- भाजपा ने हमेशा शहर का विकास किया

एकलव्य सिंह गॉड ने माँ मालीनी गोड़ के कार्यकाल में हुए बड़े कामकाजों के विडियो की सोशल मीडिया पर झड़ी लगा दी है। इसमें ट्रेचिंग गार्डन, शेखर नगर गंदी बस्ती की जगह सुंदर गार्डन से लेकर ताजा विश्राम बाग तक के कायाकल्प इसमें शामिल किया गया। हर वीडियो में सम्बंधित स्थान का पूर्व का फोटोमोर वर्तमान की स्थिति दर्शाई जा रही है। डा शर्मा अपने कार्यकाल में हुए बगीचों के कायाकल्प को लेकर सीधे नागरिकों से रूबरू है। 8 बार की सांसद महाजन पैदल घूम रही है। उनके फोकस पर अल्पसंख्यक इलाके है।

ताइ के नाम से पहचाने जाने वाली महाजन को अल्पसंख्यक बस्ती मोहल्लों में अच्छा अटेंशन मिल रहा है। आखरी दौर में पूरी ताकत झोकते हुए पार्टी ने अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी सामने कर दिया है। शुक्रवार शाम वो इंदौर आ रहे है। वे भी शहर की सड़कों पर रॉड शो की शक्ल में वोट मांगने निकलेंगे। सिंधिया रात्रि विश्राम भी इंदौर में करेंगे। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के एक बार ओर इंदौर आने का प्रोग्राम है। वे विधानसभा 1 3 5 में से कही सभा भी सम्बोधित कर सकते है।

Read More : Chhattisgarh- पुलिस मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का एरिया कमांडर, घोषित था पांच लाख रू इनाम

कहा है ” साढे 5 लाखी” सांसद लालवानी??

इतने प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में कहा है साढे 5 लाख वोटो से जीतने वाले शहर के सांसद शंकर लालवानी? जैसी सक्रियता उन्होंने पार्षद उम्मीदवारो के टिकट वितरण समय दिखाई थी, वो अब क्यो नही?? ये सवाल भाजपाई गलियारों में ही नही, शहर की चुनावी फिजाओं में भी तैर रहा है। लालवानी की उपस्थिति बड़े आयोजनों बड़े मंचो ओर बड़े नेताओं के संग तो नजर आ रही है लेकिन गली मोहल्लों में ” “साई” की मुस्कान बिखेरती छबि नजर नही आ रही। न लालवानी की तरफ से कोई बयान आ रहा है।

पार्टी का हर छोटा बड़ा नेता विधायक से लेकर सिंधिया सिलावट तक मैदान में पसीना बहा रहे है लेकिन सांसद महोदय की जमीनी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन रही है। पार्टी सूत्र बताते है कि लालवानी अपनी पसंद के वार्डो में व्यस्त है। वे जिन्हें टिकिट दिलवाकर लाये है, उनकी जीत हार प्रतिष्ठा का विषय बन गई है। लिहाजा पूरा फ़ोकस पसंदीदा उम्मीदवारो तक सीमित हो गया है। हा वे शाम को फिर से नजर आ सकते है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में। बड़ा मंच है। सिंधिया जैसे बड़े नेता रहंगे। बड़ा आयोजन है-पार्टी का घोषणा पत्र जारी होगा।