लोन दिलाने के नाम पर की ठगी, क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में धराया आरोपी

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा आर्थिक ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त कार्यालय (अपराध शाखा) में महिला फरियादी के द्वारा शिकायत की थी की आरोपी रामचंद्र मालवीय के द्वारा AU Small Finance Bank का अधिकारी बनकर प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत् लोन दिलाने और bank से लोन के पूर्व 5% एफडी की राशि जमा करने का बोलते हुए, उक्त एफ.डी राशि को 02 माह में वापस प्राप्त करने जैसे ऑफर बताए। जिस पर फरियादी के द्वारा विश्वास कर अपने परिचित अन्य सात व्यक्तियों के 5,20,000/– रू आरोपी रामचंद्र के द्वारा प्राप्त कर न तो लोन दिलाया न पैसे वापस लिए एवं संपर्क तोड़कर धोखाधड़ी करना बताया,जिसकी जांच फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा की गई ।

Must Read- भंवरकुआं थाना पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 19 मोबाइल सहित 3 मोटरसाइकिल की जप्त

शिकायत की जॉच करते हुए पाया गया कि आरोपी रामचंद्र मालवीय द्वारा AU Small Finance Bank का फर्जी अधिकारी बनकर एवं बैंक के फर्जी कूटरचित दस्तावेज दिखाकर महिला फरियादी के परिचित 07 व्यक्तियों से प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना लोन, जिसमे 30% की सब्सिडी मिलने एवं लोन की राशि 15 दिन में खाते में प्राप्त होने जैसे झूठे वादे कर 5% की राशि बैंक में एफडी के रूप में रखने का बोलकर महिला फरियादी एवं उनके परिचितों से 5,20,000/– रू आरोपी (1).रामचंद्र मालवीय और आरोपी की पत्नी (2). भारती मालवीय के द्वारा प्राप्त कर ठगी की गई थी। जिसपर महिला फरियादी के द्वारा आरोपी और उसकी पत्नी दोनों के विरुद्ध थाना कनाडिया में अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवी का पंजीबद्ध कराया।

क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना कनाडिया द्वारा संयुक्त कार्यवाही में शातिर आरोपी (1). रामचंद्र मालवीय पिता शोभाराम निवासी ग्राम पंच देहरिया जिला शाजापुर को पकड़ा, व आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा इंदौर जिले सहित उज्जैन, देवास आदि जिलों में भी इसी तरह लोगो से संपर्क करके अपने आपको Au Small Fianance बैंक का अधिकारी बताते हुए, सबसे कम ब्याजदार वाला सब्सिडी लोन दिलाने का बोलकर कई लोगो के साथ FD की राशि जमा करने नाम से झूठ बोलते हुए धोखाधडी करना स्वीकार किया । आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना कनाडिया द्वारा की जा रही है। आमजन को सूचित किया जाता है की उक्त आरोपियों के द्वारा किसी के साथ भी इस तरह की धोखाघड़ी की हो तो शिकायत हेतु कार्यालय अपराध शाखा इंदौर में संपर्क करे।।