रोजगार दिवस: आयुक्त नरहरि पहुंचे इंदौर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की देखी तैयारियां 

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग विभाग के आयुक्त पी. नरहरि इंदौर पहुंचे। नरहरि ने गुरु अमरदास हॉल में कल होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रोजगार दिवस के तहत आयोजित होने वाले आयोजन में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में आयोजित एक समारोह में टॉय क्लस्टर का शिलान्यास करेंगे। यह शिलान्यास माणिकबाग रोड स्थित अमरदास हॉल में रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्र रंगवासा- राऊ, इंदौर में स्थित 3.565 हेक्टेयर भूमि पर टॉय क्लस्टर की स्थापना की जा रही है। टॉय क्लस्टर में लेदर, प्लास्टिक, वुडन, साफ्ट, क्लस्टर में फोम एवं एजुकेशनल टॉयस का निर्माण किया जायेगा।

Also Read: खुद को कलेक्टर मनीष सिंह का करीबी बताना भृत्य को पड़ा महंगा, निर्वाचन शाखा में किया गया अटैच

लघु श्रेणी की 20 इकाईयों की स्थापना की जायेगी। जिनमें प्रथम चरण में लगभग 79.87 करोड़ रुपये का निवेश होगा तथा लगभग 2 हजार 108 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। क्लस्टर अंतर्गत पहुंच मार्ग, आर.सी. नाली, जल प्रदाय पाईप लाईन एवं बाह्य विद्युतीकरण कार्य हेतु गत जून माह में 283.39 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति एवं 110 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति क्रियान्वयन संस्था म.प्र. लघु उद्योग निगम के पक्ष में जारी की गई है।