जिला पंचायत के लिए भाजपा समन्वय बनाने की कर रही कोशिश, तीन वार्डों में तय करेंगे कौन बनेगा अध्यक्ष

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद अपने खाते में बरकरार रखने के लिए प्रयास कर रही है। तीन वार्ड अनुसूचित जाति के हैं। वहां से जो उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। उन्हें भाजपा अपना सहयोग करेगी। ग्रामीण भाजपा ने सभी नेताओं से बात करना शुरू कर दी है। जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश सोनकर इस कोशिश में लगे हैं कि तीन वार्डों से जो अनुसूचित जाति के उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। उनमें से ही अघोषित रूप से भाजपा का उम्मीदवार बताया जाए। ताकि तीनों में से जो जीते उनमें से किसी एक को अध्यक्ष की कमान सौंपी जाए।

Must Read- MP Weather : अगले 3 दिन इन जिलों में चलेगी लू, MP में एक हफ्ते तक बरकरार रहेगा सूरज का तेज प्रकोप

मंत्री तुलसी सिलावट और बाकी नेताओं से सोनकर की लगातार बात हो रही है। ग्रामीण भाजपा के नेता लगातार बात कर रहे हैं। जनपद पंचायतों के अध्यक्ष भी भाजपा समर्थक बन जाए उसके लिए लगातार मनोज पटेल, तुलसी सिलावट,उषा ठाकुर और बड़े नेताओं से बात हो रही है। मधु वर्मा जीतू जिराती से भी नगर पालिका परिषद के बारे में बात की है। कुल मिलाकर भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों में भी अपना अध्यक्ष बनाना चाहती है। इसलिए समन्वय की कोशिश की जा रही है।