Mahakumbh Fire: गीता प्रेस में आग के दौरान जल गए कर्मियों के मोबाइल, एक्स पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड हुई महाकुंभ में लगी आग

Abhishek singh
Published on:

महाकुंभ मेले में रविवार दोपहर करीब चार बजे महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में करपात्री धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविरों में भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और बांस-फूस से बने लगभग 300 कॉटेज जलकर राख हो गए। इसके अलावा, पांच बाइकें और पांच लाख रुपये नकद भी आग की चपेट में आ गए। इस हादसे के दौरान, कॉटेज में रखे 10 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडरों में जोरदार धमाके हुए।

सप्ताहभर पहले ही गोरखपुर से धर्मग्रंथों का एक बैच महाकुंभ के शिविर में भेजा गया था। हालांकि, आग धर्मग्रंथों तक नहीं पहुंच पाई और किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में गीता प्रेस के कर्मचारियों के मोबाइल भी जलने की जानकारी प्राप्त हुई है।

आग लगने की घटना सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बनी। एक्स पर महाकुंभ फायर टॉप ट्रेंड में तीसरे नंबर पर था। शाम चार बजे के बाद आग की खबर, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। यूजर्स ने इस घटना पर अपनी चिंता जताते हुए मां गंगा से श्रद्धालुओं की सुरक्षा की प्रार्थना की।

मदद के लिए आगे आए कई साधु – संत

गीता प्रेस के शिविर में आग लगने के बाद महाकुंभ मेले के साधु-संतों ने मदद की पेशकश की। एक समूह ने गीता प्रेस के मालिक कृष्ण कुमार खेमका से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। साधु-संतों ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वे हर संभव मदद देने के लिए तत्पर हैं और इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।