Weather: प्रदेश में मौसम लगातार बदलाव देखा जा रहा है ऐसे में जनवरी महीना खत्म हो गया है और आज से फरवरी महीने शुरू हो गया है जिसकी पहली तारीख यानि 1 फरवरी को प्रदेश में अचानक से मौसम ने अपना रंग बदल लिया है। जहां एक तरफ कल देर शाम अलवर जिले में तेज बारिश के साथ ओले गिरे इसके अलावा राजधानी जयपुर और सीकर में भी तेज बारिश हुई है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें बीते दिन देर शाम प्रदेश के भिन्न भिन्न भागों में बारिश का दौर प्रारंभ है। वहीं दूसरी और आज सुबह से ही प्रदेश के ये जिले बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, श्रीगंगानगर के साथ साथ अन्य शहरों में भी जमकर बारिश हुई है।
अलवर में बारिश के साथ गिरे ओले
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर में बीते दिन सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं दूसरी और शाम होते-होते भारी बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। ऐसे में बाकी स्थानों पर हल्की-हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। प्रदेश में अचनाक मौसम में बदलाव होने के कारण मानव जीवन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की
मौसम विभाग के अनुसार आज 1 और 2 फरवरी को मौसम शुष्क बना रहने वाला है। ऐसे में प्रदेश में ठंडी हवाएं चलेंगी। जिसके चलते राजस्थान के कई हिस्सोंजगहों में कड़ाके की ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ 3 और 4 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है। जिसके चलते बाकी जिलों में जैसे बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग कुछ भागों में गर्जना के भारी बारिश होने संभावना जताई गई हैं।