उज्जैन। भोपाल समेत इंदौर, उज्जैन और प्रदेश के अन्य कुछ जिलों में आगामी तीन दिनों तक बारिश के आसार होने संबंधी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। हालांकि उज्जैन में शुक्रवार को भी सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहे तथा हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसी तरह भोपाल में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तेज बारिश की शुरूआत हुई और यह बारिश शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक होती रही।
बारिश के कारण सामान्य जनजीवन पर प्रभाव भी पड़ा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी तीन दिनों में कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वैसे शुक्रवार को भी रायसेन, होंशगबाद, नरसिंहपुर, जबलपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें हुई। शाजापुर और ग्वालियर में 1-1 इंच से ज्यादा पानी गिर गया।