सांई प्रभातफेरी में युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश

Share on:

बाणगंगा नाका स्थित कुशवाह नगर से निकली सांई बाबा की प्रभातफेरी

इन्दौर 2 अप्रैल। श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित 24 दिवसीय सांई बाबा महोत्सव के तहत मंगलवार को बाणगंगा नाका स्थित कुशवाह नगर से बाबा की प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी आयोजक बसंत सांवले एवं अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि महाआरती के साथ प्रभातफेरी का शुभारंभ किया गया। कुशवाह नगर से प्रारंभ पालकी यात्रा ऋषि नगर, प्रिंस नगर सहित अन्य कालोनियों व मोहल्लों में निकाली गई। जहां भक्तों ने पूजन कर बाबा से शहर में सुख, समृद्धि की मंगल कामना की। प्रभातफेरी में युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश भी दिया गया। मंगलवार को निकली प्रभातफेरी में पार्षद राधाकिशन जैसवाल, अशोक गायकवाड़, वासुदेव चावला, आलोक खादीवाला, विनीता पाठक, किशोर दोरकर, समीर जोशी, उमेश शर्मा, पूरब कपूर, अजय कुशवाह, राजेश यादव, अमित कुशवाह, हरीश जोशी, राजेश पटेरिया, शिवा यादव, शुभम सांवले, विशाल सांवले, त्रिभुवन यादव, रामकिशोर पाल, रमेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

समिति अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि बुधवार 3 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे बाबा की प्रभातफेरी न्यू नगीन नगर सिटी पब्लिक स्कूल से सुबह 5.30 बजे निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक संदीप माथुर ने बताया कि प्रभातफेरी में बाबा के संदेशों व वचनों को जन-जन तक पहुंचाएंगे साथ ही रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा का निमंत्रण भी दिया जाएगा।