Indore News : ‘डिक्की’ के साथ दलित उद्यमियों की बैठक संपन्न

Share on:

इंदौर : शहर में दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-(DICCI) इंदौर द्वारा दलित उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित की गई डिक्की के वाइस प्रेसिडेंट नरेश मुंदरे ने बताया कि बैठक में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लेदर इंडस्ट्री और मत्स्य उद्योग के उद्यमि में सम्मिलित हुए।

must read : IPL 2022 : कोहली ने जड़ी फिफ्टी, खुशी से यूं झूम उठी अनुष्का☺️..
बैठक में डिक्की के स्टेट प्रेसिडेंट अनिल सरवैया द्वारा दलित उद्यमियों को मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री एवं सर्विस सेंटर के अलावा नमकीन क्लस्टर, लेदर क्लस्टर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।  must read : MP News : खरगोन में 2-3 मई को रहेगा कर्फ्यू, सख्ती जारी

बैठक में मुख्य रूप से लेदर इंडस्ट्री के नारायण रसीले पन्नालाल भानपुरे, नंदराम अहिरवार, आर.के.फर्नीचर के राजेश मिठोलिया मत्स्य उद्योग के विनोद मेहरा सहित अजय रावल अजाक्स इंदौर के जिला अध्यक्ष करण भगत एवं नितिन लाहोरे सहित कई दलित उद्यमी उपस्थित थे। संचालन डिक्की के वाइस प्रेसिडेंट नरेश मुंद्रे ने किया और आभार नितिन लाहोरे ने माना।