स्टेट प्रेस क्लब ने कोरोनाकाल पर आधारित छायाचित्र प्रतियोगिता के परिणाम किए घोषित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 26, 2022

इंदौर। जनहित पत्रकार संघ एवं स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा कोरोना काल पर आधारित छायाचित्र प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विजेताओं को 25 हजार की नकद राशि एवं प्रतीक चिन्ह से आगामी 1 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

जनहित पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में गोपाल वर्मा प्रथम, नितिन सोलंकी व राजू पंवार द्वितीय उमेश सेन, जयेश मालवीय, सुमित पारले को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। सर्वश्री धर्मेंद्र सिंह चोहान, जितेंद्र शर्मा, नीलेश होलकर, प्रमोद जैन, प्रतीक शर्मा, रविन्द्र सेठिया, उमेश त्रिवेदी, विजय भट्ट, विशाल चौधरी, यशवंत पंवार के छायाचित्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।