वरिष्ठ पत्रकार नीलमेघ चतुर्वेदी को फेलोशिप पर इंडोनेशिया किया आमंत्रित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 10, 2022

वरिष्ठ पत्रकार नीलमेघ चतुर्वेदी को अंतर्राष्ट्रीय सहकारी परिसंघ, इडोनेशियन को-ऑपरेटिव यूनिवर्सिटी तथा नव आर्थिक विमर्श संस्थान के तत्वावधान में आयोजित युवा इंटरनेशनल यूथ को-ऑपरेटिव कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया है. इसके लिए  चतुर्वेदी को फेलोशिप प्रदान की गई है. कॉन्फ्रेंस इंडोनेशिया के बांडुंग में 15 से 18 दिसंबर तक होगी.

चतुर्वेदी युवा सहकारियों में ‘मीडिया, सहकारिता और मीडिया प्रबंधन पर विचार साझा करेंगे.’ नीलमेघ इसके पूर्व फैलोशिप और आमंत्रण पर इजरायल , मलेशिया, ब्रिटेन , अमेरिका ,ईरान ,जॉर्डन ,नेपाल , संयुक्त अरब अमीरात , भूटान आदि देशों की यात्राएं कर चुके हैं . वहां आपके व्याख्यान भी हुए हैं . आपको दो राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड प्रदान किए जा चुके हैं . आप की दो पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है .