राहूल की भारत जोड़ो यात्रा में पत्रकार की जेब कटी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 29, 2022

इंदौर(Indore) : राहूल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर से सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, यहां तराना में पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू एवं प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव रीना बोरासी सेतिया के नेतृत्व में राहूल गांधी की जनसभा आयोजित की गई थी, सभा में राहूल जो सम्बोधन के लिए मंच पर नहीं चढ़े और आगे निकल गये, इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा आदि ने सभा को सम्बोधित किया.

इसके बाद राष्ट्रीय कवि सम्पत सरल मंच से सम्बोधित कर कविता पाठ कर रहे थे, इसी दौरान पत्रकार प्रकाश महावर कोली अपने न्यूज चैनल के लिए कवरेज कर रहे थे, तभी उनकी जेब कट गई, किसी ने जेब पर हाथ मार कर पोलिथीन में रखे ड्रायविंग लायसेंस, आय कार्ड एवं प्रेस कार्ड सहित 4500/- रुपये भी निकाल लिए! कार्ड और लायसंस तो पालिया के विनोद मंडलोई ने महावर को फोन लगाकर लोटा दिए. तथा वापस मंच के सामने कुछ जरुरी कागजात व फोटो पड़े हुए मिलने लेकिन रुपये नहीं मिल पाए.