आरडीएसएस के कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्ता-समय पालन के निर्देश
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अमित तोमर बुधवार को इंदौर ग्रामीण बिजली वृत्त के दौरे पर रहे। उन्होंने रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत ग्रिड एवं फीडर विभक्तिकरण कार्यों का निरीक्षण किया। गुणवत्ता एवं समयपालन को लेकर प्रतिबद्धता पालन के लिए अधिकारियों, संबंधित कार्य एजेंसी को निर्देशित किया।
एमडी श्री तोमर सबसे पहले इंदौर-महू मार्ग स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पास 33/11 के ग्रिड पर पहुंचे, वहां से महाविद्यालय, शासकीय आवास, अन्य कॉलोनियों के विद्युत प्रदाय की स्थिति की जानकारी ली। श्री तोमर ने ग्रिड के मौजूदा 11 केवी के दो लंबे फीडरों को विभक्तिकृत कर आरडीएसएस के तहत बनाए जा रहे तीसरे फीडर से होने वाले फायदे के बारे में पूछताछ की। इस दौरान बताया गया कि इससे बिजली वितरण और गुणवत्ता से होगा, मौसमी कारणों से यदि कोई अवरोध भी आएगा, तो न्यूनतम क्षेत्र प्रभावित होगा। श्री तोमर ने महू बिजली संभाग के तहत महेश्वर रोड के 33/11 केवी के नए ग्रिड का निरीक्षण किया। दोनों ही कार्यों के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता के साथ तय समय से कार्य करने को लेकर अधिकारियों एवं संबंधित कार्य एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किय। इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य और कार्यपालन यंत्री श्री मनेंद्र कुमार गर्ग ने श्री तोमर को क्षेत्र में राजस्व संग्रहण, आपूर्ति, शिकायत निवारण, किसान कल्याण से जुड़े कार्य आदि की जानकारी प्रस्तुत की।