महापौर ने की घोषणा, ‘उद्योगों की समस्याओं को समग्रता से सोचकर हल करेगे’

ravigoswami
Published on:

उद्योगपतियों मध्य आज महापौर माननीय श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आपके क्षेत्रों की जो जो समस्याएं है उन पर समग्रता से सोचेगें और एक एक कर सभी का हल होगा। आपने कहा कि ऐसा नही है कि निगम अनदेखी कर रहा है हम प्रयासरत है और सभी समस्याओं का निदान होगा ऐसा आपने आश्वस्त किया। एसोसिएशन के सेक्टर सी सांवेर रोड के स्ट्रीट लाइट के प्रस्ताव पर आपने सहमति से के साथ स्वीकृति दी की आप सेक्टर सी के अलावा अन्य किसी भी सेक्टर में लाइट लगाये बिजली का बील नगर निगम भरेगा। सभी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्थाएं जल्द ही करने के साथ साथ आपने अतिक्रमण की समस्या के हल हेतु सर्वे कर प्लान बनाने के आदेश दिये। आपने पालदा के बुनियादी विकास के लिए उद्योगपतियों से उनका 40 प्रतिशत अंशदान जमा करने को कहा। आपने कहा कि सडक के साथ स्टॉर्म वाटर लाइने व ड्रेनेज निगम द्वारा डाली जायेगी। सम्पत्तिकर की विसंगतियों के लिए आपने एसोसिएशन में केम्प आयोजित करने की भी स्वीकृति दी। आपने कहा कि नगर निगम को 2026 तक पूर्णतः डिजिटलाइज करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम धीरे धीरे आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहा है। आपने समन्वय समिति के गठन करने के प्रति आश्वस्तकर 15 दिन में बैठक कर निगरानी करने का भी भरोसा दिलाया।

परिचर्चा के आरंभ में अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने महापौर जी का स्वागत करते हुए कहा कि आपने शहर के विकास में कई यादगार कार्य किये है जिन्हें इंदौर हमेशा याद रखेगा लेकिन उद्योगों की एवं औद्योगिक क्षेत्रों की बहुत सी बुनियादी समस्याएं है जिनका समाधान उद्योग चाहते है। उद्योग अतिक्रमण, सडक जैसी कई सुविधाएं चाहते है वही कॉमन फेसेलिटी सेंटर, टेस्टींग लेब की सुविधाएं भी चाहते है।

आपने निगम के कर्मचारियों के उद्योगपतियों जिनमें हरीश नागर जी ने पालदा को नोटिफाईड एरिया घोषित करने का अनुरोध किया। श्री प्रमोद जैन ने पालदा में सडकों एवं ड्रेनेज की समस्या का समाधान करने का निवेदन किया। श्री प्रभू सक्सेरिया ने एमआर 10 को सेक्टर एफ की कनेक्टीविटी करने के लिए एक कट या अंडर पास बनाने का अनुरोध किया। श्री दिलीप देव ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के सामने की सड़क को सुधारने का अनुरोध किया। श्री नवीन धूत ने पुरे शहर में बारिश के दौरान होने वाली पौधो की कटिंग एवं वेस्टेज के लिए अलग से गाडी चलाने का अनुरोध किया। श्री सचिन बंसल ने ईटीपी की लाइन का डायमीटर उद्योगों के बढ़ती हुई संख्या के अनुरूप करने का सुझाव दिया। श्री सतीश मित्तल जी ने खुली जमीन पर सम्पत्तिकर का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम संयोजन व संचालन श्री प्रमोद डफरिया ने किया, आभार मानद सचिव श्री तरूण व्यास ने माना। इस अवसर पर सर्वश्री प्रकाश जैन, ओम धूत, अनिल पालीवाल, मनीष चौधरी, गिरीश पंजाबी, अमित संचेती, हरीश भाटीया, सुरेश नुहाल, राजेश मिथोरिया, धंनंजय चिंचालकर, क्षेत्रीय पार्षद श्री सुरेश टाकलकर सहित सांवेर रोड, पोलोग्राउंड, पालदा आदि औद्योगिक क्षेत्रों से बडी संख्या में उद्योगपतिगण उपस्थित हुए और महापौर के समक्ष समस्याए भी रखी, बैठक लगभग देड घंटे से अधिक समय तक चली जिसमें निगम के श्री अभय रांजनगांवकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।