इन्दौर। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायकमहेंद्र हार्डिया द्वारा मान. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार शहर की अनाधिकृत कालोनियो के भूखंड / भवन पर नागरिक अद्योसंरचना के क्रम में आज तुलसी नगर कालोनी के 535 प्लॉट के भवन स्वामी/भूखण्डधारको को सौगात देते हुए भवन अनुज्ञा, जल संयोजन व विद्युत संयोजन से संबंधित विकास शुल्क की राशि जमा करने की अनुमति देते हुए सार्वजनिक सूचना की प्रति महापौर सभाकक्ष में सोपी गई। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री भरत पारख, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेश उदावत, श्री नंदकिशोर पहाड़िया क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि श्री महेश जोशी पार्षद श्री पाटीदार व अशोक काले विधायक प्रतिनिधि वार्ड अध्यक्ष नारायण मीणा , कैलाश तोमर , मोनू दुबे , राकेश जयसवाल , आनंद गुप्ता , मनोज दीक्षित ,शंभूनाथ सिंह , राजेश तोमर ,विवेक शर्मा ,करण रघुवंशी , सियाराम मिश्रा, सीताराम पाटिल अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर एवं विधायक द्वारा तुलसी नगर व निपानिया के भूखण्ड धारक को सौगात, प्लाट धारकों द्वारा आभार व्यक्त
ravigoswami
Published on:
महापौर श्री भार्गव ने बताया कि उपरोक्त क्रम में सार्वजनिक सूचना के उपरांत प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के उपरांत अभिन्यास को अंतिम रूप दिया गया एवं ग्राम पिपल्याकुमार व ग्राम निपानिया स्थित तुलसी नगर कॉलोनियों के सर्वे क्रमंाक 264, 265, 269, 278, 287, 288, 289 तथ्ज्ञा ग्राम निपानिया सर्व क्रमंाक 34, 36, 40 41/1, 42 के भूखण्ड/भवनधारियों को सार्वजनिक सूचना के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि उल्लेखित सर्वे क्रमांको पर तैयार अभिन्यास में दर्शित भूखण्डधारी/भवनस्वामी को विकास शुल्क की राशि पंजीकृत भूखण्ड के कुल क्षेत्रफल हेतु जमा कराई जावे।
विदित हो कि तुलसी नगर अनाधिकृत कॉलोनी के हितधारक एवं भवनस्वामी/भूखण्डधारकों को सूचित किया गया कि विकास शुल्क जमा कराए ताकि कॉलोनी के भूखण्ड/भवन पर नागरिक अद्योसंरचना प्राप्त किये जाने हेतु पात्र होकर नियमानुसार भवन अनुज्ञा/जल संयोजन/विद्युत संयोजन की स्वीकृति निगम से प्राप्त हो सके तथा समस्त भवन/भूखण्डस्वामी अपने भूखण्ड क्षेत्रफल के विकास शुल्क की राशि कॉलोनी सेल, नगर पालिक निगम, इन्दौर में शीघ्र जमा कराकर अपने भूखण्ड/भवन पर भवन अनुज्ञा/जल संयोजन/विद्युत संयोजन प्राप्त कर सकेंगे।