नवी मुंबई के पावने एमआईडीसी में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 29, 2024

नवी मुंबई : मुंबई से सटे नवी मुंबई के पावने एमआईडीसी इलाके में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आग पावने एमआईडीसी में स्थित एक केमिकल कंपनी में लगी।


आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार फैल गया। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमकलकर्मियों ने बताया कि आग बुझाने में काफी मशक्कत हो रही है। आग के कारण आसपास के कई मकान भी प्रभावित हुए हैं।


आग से कोई जनहानि की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने में अभी कुछ समय लग सकता है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है।