Maruti Suzuki 2022 में पेश करेगी इन Models के नए look, Top पर Alto का क्रेज

Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी कार आल्टो को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है। ऐसे में जल्द ही कंपनी अपने पुराने मॉडल्स के नए लुक पेश करने वाली है। वहीं अब तक ऑल्टो हैचबैक इंडिया में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों में से एक है। इसके अलावा अगर दूसरी कार की बात करें तो मारुति सुजुकी जिम्नी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट को भी कंपनी जल्द ही नए लुक में पेश कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक, अब तक नई ऑल्टो की लांचिंग की तारीख का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। फिर भी कहा जा रहा है कि जनवरी 2022 तक इसे लांच किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसकी टेस्टिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। ये इस कार का 9th जेनेरेशन मॉडल होगा।

Must read : Airtel का यूजर्स को बड़ा झटका, 25 प्रतिशत महंगा किया रिचार्ज प्लान

Maruti Suzuki 2022 में पेश करेगी इन Models के नए look, Top पर Alto का क्रेज

कहा जा रहा है कि इस कार में लाइटवेट HEARTECT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। अब तक इसका इस्तेमाल सुजुकी एस-प्रेसो और वैगन आर में किया जाता है। ऐसे में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसको देख कर कहा जा सकता है कि नई ऑल्टो पहले से बेहतर लुक के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है।