कोरोना में शादी करना पड़ा भारी, 72 घंटे में दूल्हे की कोरोना से मौत

Rishabh
Published on:

उत्तरप्रदेश में कोरोना का केहर जारी है, ऐसे आज यूपी के बिजनौर से बड़ी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिससे सभी के होश उड़ गए है, कैसे दो परिवार कोरोना की वजह से एक साथ इस दुःख के पहाड़ के नीचे आ गए, कोरोना की यह दूसरी लहर कितनी घातक है, कि इसने 72 घंटे पहले शादी के बंधन में बंधी दुल्हन से उसका पति छीन लिया।

उतरप्रदेश के बिजनौर में कोरोना ने 72 घंटे में ही एक दूल्हे ने कोरोना से अपना दम तोड़ दिया, बता दें कि शहर के अर्जुन की शादी 25 अप्रैल को चांदपुर के कस्बा स्याऊ निवासी बबली के साथ हुई थी, बड़ी ही धूम धाम से विवाह संपन्न हुआ और दुल्हन लेकर यह दूल्हा अपने घर भी लौटा लेकिन शादी के उसी रात सुहागरात के द‍िन दूल्हे अर्जुन को अचानक बुखार आया और बुखार बढ़ता गया जिसके बाद दूल्हे अर्जुन को अस्पताल में भर्ती कराने की स्थिति बन गई।

अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद दूल्हे अर्जुन को जिला सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां पता चला की वो कोरोना संक्रमित है और और उसे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर दिया गया लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद बीते दिन 29 अप्रैल को सुबह दूल्हे अर्जुन की कोरोना के कारण मौत हो गई। दूल्हे की मौत की खबर के बाद लड़की पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा साथ ही दोनों परिवार में महातम छा गया है।