रतलाम व इंदौर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट डायवर्ट, देखें सभी ट्रेनों के नाम

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। कुछ दिनों के लिए ट्रैन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती है। क्यूंकि पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के रामगंजमंडी-भोपाल के बीच ब्रांडगेज रेल लाइन कार्य के लिए 28 दिसंबर से संत हिरदाराम (बैरागढ़) नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसी के चलते रतलाम मंडल से गुजरने वाली 34 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि 2 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

इस मेगा ब्लाक के कारण इंदौर से चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें भी निरस्त की जा रही हैं। रतलाम मंडल से गुजरने वाली और इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनें 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। ऐसे में यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों को किया गया रद्द:

~ गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 1 और 3 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
~ गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर 3 और 5 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
~ गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 30 दिसंबर प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
~ गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 1 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
~ गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 और 31 दिसंबर और 2 और 4 जनवरी को रद्द रहेगी.
~ गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 29 दिसंबर 1,3 और 5 जनवरी को रद्द रहेगी.
~ गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी इंदौर एक्सप्रेस 31 दिसंबर और 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस 1 जनवरी को रद्द रहेगी.
~ गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 2 और 4 जनवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
~ गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी 29 दिसंबर, 3 और 5 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
~ गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. अंबेडकर नगर 28 दिसंबर प्रारंभिक स्टेशन से रदद् रहेगी.
~ गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन 29 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.