ओटीटी पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’, जानिए कौन से प्लेटफार्म पर हो रही स्ट्रीम

Shivani Rathore
Published on:

थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम। फिल्म जोरम को इसी साल बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला है। आख़िरकार मनोज बाजपाई ने अब इस फिल्म को अपने फैंस के लिए ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया है। उनके फैंस, जो अभी तक यह फिल्म नहीं देख पाए हैं, अब वे इसे बड़ी आसानी से ओटीटी पर देख पाएंगे। आइए जानते हैं की दर्शक इस फिल्म को इस फिल्म को किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

थ्रिलर फिल्म पसंद करने वाले लोग अगर इस वीकेंड कोई थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको अपनी वॉच लिस्ट में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ (Joram) को जरूर शामिल कर लेना चाहिए। 8 दिसंबर 2023 को रिलीज़ हुई यह फ़िल्म एनिमल’ (Animal) और ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) की सुनामी में बह गई थी। मगर क्रिटिक्स द्वारा इस फिल्म को काफ़ी सराहा गया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ ख़ास कमाल तो नहीं कर पायी थी लेकिन इस फिल्म को बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड दिया गया था।

यह फ़िल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर डूबी हो लेकिन इसे जिसने भी देखा, तारीफें ही कीं। मनोज बाजपेयी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ‘जोरम’ की ओटीटी रिलीज की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। मनोज ने दर्शकों को बताया की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है। आपको बता दें की ‘जोरम’ एक ऐसे पिता की कहानी है, जो जान बचाने के लिए अपनी बच्ची को लेकर भाग रहा है