मांझे की डोर बनी मुसीबत, गला कटने से युवती की मौत

Ayushi
Updated on:
chinese manjha

उज्जैन : मध्यप्रदेश में मकर सक्रांति का पर्व काफी धूम धाम से मनाया जाता है। लेकिन लापरवाही की वजह से कई बार त्यौहार मुसीबत बन जाते है। ऐसा ही मकर सक्रांति के दिन हुआ। बताया जा रहा है कि एक दर्दनाक घटना में 20 साल की युवती की जान चले गई।

उसकी जान मांझे की डोर से गला कटने की वजह से गई। उस युवती का नाम नेहा आंजना था। वह जगोटी गांव की रहने वाली है। वह गाड़ी चला कर अन्य युवती के साथ जा रही थी। वह जीरो पॉइंट ब्रिज गुजर रही थी तब उसके साथ ये हादसा हुआ।

रहे सतर्क –

चाइना डोर से सतर्क रहें और मकर संक्रांति के चलते यदि बाइक से घूम रहे हैं तो डोर से बचकर चलें।