नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, TMC में पार्टी का नाम बदलने को लेकर चर्चाएं की जा रही है. हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि इस पर सिर्फ चर्चा ही की जा रही है. टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के नाम बदलने पर पार्टी के अंदर चर्चा है, हालांकि अभी इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़े – MP News: भोपाल में बढ़ा कोरोना का कहर, CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक
चुनाव आयोग के पूर्व अधिकारी ने बताया कि कोई भी पार्टी अपना नाम बदल सकती है, लेकिन चुनाव आयोग की मंजूरी नए नाम के लिए लेनी पड़ती है. चनाव आयोग के मुताबिक, फ़िलहाल टीएमसी को राष्ट्रिय पार्टी का दर्जा मिला हुआ है. लेकिन पार्टी का मूल आधार पश्चिम बंगाल ही रहा है. इसीलिए पार्टी संविधान में बदलाव कर सकती है और पार्टी के नाम में भी बदलाव देखने को मिल सकते है.