ममता बनर्जी के मंत्री की दबंगई, महिला अधिकारी से कहा ‘डंडे से पीटूंगा …

Shivani Rathore
Published on:

एक महिला अधिकारी से पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री ने अभद्रता की। एक वीडियो भी इसे लेकर सामने आया है। जिसमें मंत्री ने चिल्लाते हुए अधिकारी को डंडे से मारने की बात की। भाजपा ने इसे लेकर पर निशाना साधा।

शनिवार को पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरि ने महिला वन अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें डंडे से पीटने की धमकी भी दी। पूर्वी मिदनापुर जिले के ताजपुर में अतिक्रमण हटाने वाली टीम का नेतृत्व ये महिला अधिकारी कर रही थीं। इस दौरान वन विभाग की टीम पर कारागार मंत्री भड़क गए।

उन्होंने महिला अधिकारी पर चिल्लाते हुए कहा, ‘तुम सरकारी कर्मचारी हो, बोलते समय अपना सिर (मेरे सामने) झुका लो। देखो, एक हफ्ते में तुम्हारा क्या हाल होता है। ये गुंडे तुम्हें घर नहीं जाने देंगे। तुम अपने व्यवहार में सुधार करो, नहीं तो मैं डंडे से पीटूंगा।