आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब व महुआ किया जब्त

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : कलेक्टर श्री मनीष के निर्देशानुसार इंदौर ज़िले में अवैध शराब के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज़ आबकारी विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब व महुआ लाहन व कच्ची शराब बनाने का सामान ज़ब्त किया है। आबकारी विभाग के वृत्त आंतरिक 2 की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रंगवासा गाँव में भारी मात्रा में कच्ची शराब बनायी जा रही है।

सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी के निर्देशन में तथा कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी और श्री राजीव उपाध्याय के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम रवाना हुई। रंगवासा गाँव में उक्त आरोपी के घर पर दबिश देने पर उसके घर से कुल 70 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई तथा आरोपी के क़ब्ज़े से शराब बनाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला लगभग 27 सौ किलोग्राम महुआ लाहन को भी सैंपल लेकर मौक़े पर नष्ट किया गया। ज़ब्त की गई मदिरा व सामग्री की कुल क़ीमत ड़ेढ लाख रूपये है। आरोपी को गिरफ़्तार कर प्रकरण क़ायम किया गया।