छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, सेना के वाहन पर किया IED ब्लास्ट, 9 जवान शहीद

srashti
Published on:

Chhattisgarh Naxalite Attack : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है, जिसमें सुरक्षाबलों का वाहन आईईडी के हमले में उड़ा दिया गया। इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए और 6 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जवानों की टीम एक ऑपरेशन से लौट रही थी, जब यह हमला हुआ। हमले के बाद बस्तर आईजी, सुंदरराज पी, बीजापुर के लिए रवाना हो गए हैं।

सेना के वाहन पर किया IED ब्लास्ट

यह हमला बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे रोड पर उस वक्त हुआ, जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन से वापस लौट रही थी। हमला दोपहर 2:15 बजे के आसपास हुआ, जब नक्सलियों ने कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

IG बस्तर का बयान: ‘लड़ाई जारी रहेगी’

आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में पिछले तीन दिनों से नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान में 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे, और एक जवान शहीद हुआ था। अभियान के बाद जब जवान वापस लौट रहे थे, तो नक्सलियों ने अंबेली इलाके में एक आईईडी लगाकर हमला किया, जिसमें 9 जवान शहीद हो गए। आईजी ने कहा, “हमारी लड़ाई नक्सलवाद के खिलाफ जारी रहेगी, और यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा, “बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों की कायराना हरकत के कारण 9 जवानों की शहादत अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से मैं शहीद जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं।”

उन्होंने कहा, “नक्सली हताश हैं और इसी कारण वे ऐसी कायराना हरकतें कर रहे हैं। लेकिन जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और हम नक्सलवाद के खात्मे के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।”

‘हम डरने वाले नहीं’

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “जब-जब नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन होते हैं, वे इस तरह की कायराना हरकतें करते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है। हम नक्सलवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करेंगे।”

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नक्सलियों की हरकत को कायराना बताया

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी इस हमले को नक्सलियों की कायराना हरकत करार दिया। उन्होंने कहा, “बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत की खबर मिली है। लेकिन हमारी सरकार और सुरक्षाबल इस चुनौती का डटकर सामना करेंगे। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, और छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलमुक्त होगा।”