Gujrat Big News : पीएम मोदी की नगरी गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नर्मदा जिले की नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गुजरात के सूरत से नर्मदा जिले के पोइचा में मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद नदी में स्नान के लिए निकले 17 लोगों में से 7 लोगों की नर्मदा नदी में नहाने के दौरान डूबने की जानकारी मिली है, जिसमें से 1 की लाश मौके पर पहुंची NDRF की टीम ने बरामद कर ली है।
एक ही परिवार के थे 7 लोग
इस दुःखद हादसे का शिकार हुए ये सभी सात लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे है। हादसे ही जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार के साथ साथ पूरे शहर में शोक की लहर छा गई है। बता दे कि डूबने वालों में बड़े लोगों के साथ कई बच्चे भी शामिल है. फिलहाल डूबे हुए लोगों की तलाश जारी है।
तलाश अभियान अभी भी जारी
घटना के बाद से तलाश अभियान अभी भी जारी है. फिलहाल एक शव NDRF की टीम ने बरामद कर लिया है, बाकी डूबे लोगों की तलाश भी जारी है। यह दुखद हादसा कल 14 मई की दोपहर लगभग 12 बजे हुआ, जिसमें सात लोगों के डूबने की सूचना मिली है। वहीं घटना के बाद में जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा बचाव बल (NDRF) और वडोदरा के फायर ब्रिगेड की टीम ने भी आज तलाशी अभियान जारी रखा है।