दीवाली से पहले मेंटेनेंस के जरूरी कार्य पूरे करें : एमडी तोमर

Share on:

इंदौर (Indore News) : मप्र के सबसे बड़े एवं सबसे ज्यादा बिजली का उपयोग करने वाले इंदौर शहर में सही बिल समय पर उपभोक्ताओं को देने की शत प्रतिशत कोशिश की जाए, बिलों की वसूली भी गंभीरता से की जाए। जारी माह के बिलों के अलावा पुरानी बकाया राशि में से हर माह दस फीसदी कमी लाकर राजस्व सतत बढ़ाया जाए।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे बुधवार को मप्र शासन और बिजली कंपनी की प्राथमिकताएं पूरी करने, दीपावली पर गुणवत्तापूर्ण निर्बाध आपूर्ति एवं राजस्व संग्रहण बढ़ाने, लाइन लास घटाने को लेकर शहर वृत्त की बैठक में संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि ऊर्जस पोर्टल पर हमारे हर कार्य व सेवाओं की इंट्री समय पर करना जरूरी है। क्यूआर कोड से मीटर रीडिंग में भी तेजी लाकर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाए। जिन फीडरों का लास ज्यादा है, वहां डीटीआर मीटर की जानकारी से चोरी व लाइन लास रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास होना चाहिए। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने शहर में पुरानी वसूली योग्य बकाया राशि करीब पौने दौ सो करोड़ होने पर चिंता जताई एवं हर माह इस राशि में से कम से कम दस फीसदी वसूली के निर्देश दिए। 1 लाख से उपर के गैर सरकारी उपभोक्ताओं की संख्या 500 से ज्यादा पाए जाने पर उन्होंने संबंधित कार्यपालन यंत्री से जवाब मांगा।उन्होंने कहा कि अधिकारियों का काम डेटा के साथ ही उपभोक्ताओं की सकारात्मक प्रक्रिया से झलकना चाहिए। प्रबंध निदेशक ने बारह दिन बाद प्रारंभ हो रहे पांच दिनी दीपोत्सव के पहले मेंटेनेंस जैसे जरूरी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि निर्बाध आपूर्ति होती रहे। इस दौरान निदेशक श्री मनोज झंवर, मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आरएस खत्री, शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा आदि ने भी प्रगति के तौर, तरीके को लेकर विचार रखे। बैठक में शहर के कार्यपालन यंत्रीगण सर्वश्री बीडी फ्रैंकलीन, योगेश आठनेरे, गजेंद्र कुमार, मानेंद्र गर्ग, सुनील सिहं, डीके तिवारी आदि ने अपने कार्यक्षेत्र की जानकारी प्रस्तुत की।