इन्दौर में माहेश्वरी कुटुंब का आयोजन 24 मार्च को

Share on:

मुकुट मांगलिक भवन से निकलेगी फाग यात्रा, झाबुआ से आएगी विशेष मंडली

इन्दौैर 23 मार्च। मां देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में संस्था माहेश्वरी कुटुंब द्वारा रविवार 24 मार्च को फाग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। फाग यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। इसमें झाबुआ से 25 लोगों की एक विशेष टीम भी शामिल होने आएगी, जो भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति देगी।

माहेश्वरी कुटुंब के मुख्य संस्थापक एवं संयोजक प्रकाश-शारदा अजमेरा ने बताया कि रविवार 24 मार्च को माहेश्वरी कुटुंब द्वारा विशाल फाग यात्रा शाम 5 बजे मुकुट मांगलिक भवन से निकाली जाएगी। यात्रा नरेंद्र तिवारी मार्ग, उषा नगर, रणजीत हनुमान मंदिर, स्कीम नंबर 71, गुमाश्ता नगर होते हुए वापस मुकुट मांगलिक भवन पहुंचेगी। फाग यात्रा में ऊंट गाड़ी, डीजे, बैंडबाजे के साथ ही तोपों से फूल बरसाए जाएंगे। यात्रा में झाबुआ से 25 लोगों की टीम भी शामिल होने आएगी, जो भगोरिया नृत्य की प्रस्तुतियां देगी। फाग यात्रा में भजन गायक भी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देते चलेंगे। प्रकाश अजमेरा ने बताया कि इस अवसर पर रविवार 24 मार्च की रात को 7 बजे मुकुट मांगलिक भवन में भव्य भजन संध्या के साथ भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया है। संस्थापक का दावा है कि यह पहला मौका है जब इस तरफ फाग यात्रा निकाली जाएगी। संस्था से 550 कपल्र्स जुड़े है। आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे।