‘महेश’ नवमी महोत्सव शुरू, सभापति काबरा बोले- समाज के उत्थान के साथ महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन में रविवार को माहेश्वरी बंधुओं द्वारा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महासभा के सभापति संदीप काबरा सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में समाज के विकास व उत्थान के साथ ही इन्दौर की उपलब्धियों व यहां के माहेश्वरी बंधुओं द्वारा किए जा रहे परमार्थ व सेवा कार्यों को भी सभी को बताया गया। वहीं पावर पाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से शार्ट फिल्म के माध्यम 9 संगठनों द्वारा वर्षभर किए गए सेवा व परमार्थ के कार्यों को सभी को दिखाया गया।

अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा सदस्य एवं श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया कि रविवार को महेश नवमी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ मंथन कार्यक्रम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति केदारमल जाखेटिया ने की। मंथन कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

इसके पश्चात सभापति संदीप काबरा ने अपना उद्बोधन देते हुए सभी संगठनों को एकजुट होने की बात कही। उन्होंने सभी से कहा कि माहेश्वरी समाज बंधु सकारात्मक व रचनात्मक हैं। समाज के उत्थान में अलग-अलग नवाचार कर समाज बंधुओं को जोडऩे का प्रयास करें। नवाचार में महासभा सभी संगठनों के साथ मिलकर काम करेगी और समाज को नई ऊचाईयां प्रदान करेगी। उन्होंने इन्दौर की संस्कृति, संस्कार, भाषा और अचार-विचार के साथ ही यहां के खान-पान की भी तारीफ की।

उन्होंने सभी को कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संगठनों से उन्हें प्रोत्साहित करने की अपील की। समाज के विकास और उत्थान के लिए उन्होंने सभी संगठनों से एकजुट होकर कार्य करने की बात की। वहीं अध्यक्षता कर रहे उद्योगपति केदारमल जाखेटिया ने समाज के युवाओं को खेल में भी प्रोत्साहन मिले इसके लिए योजना बनाने की बात की। गीता देवी मूंदडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महासभा ने समाज का आंकलन करने का एक विजन व मिशन रखा था अब इसको हम सभी को एक्शन में लाना है।

सभी संगठन आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज हमें स्मार्ट वर्क करने की जरूरत है। हमे हमेशा समाज को आगे बढ़ाने के लिए सीखने की चाहत बरकरार रखना चाहिए। इन्दौर के माहेश्वरी बंधुओं की पहचान ही सक्रियता, समर्पण व एकजुटता से है। हमें इन्दौर को आदर्श शहर में नंबर बनाने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी नबंर वन बनाना है। वहीं इसके पश्चात श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष रामस्वरूप धूत एवं सचिव मुकेश असावा माहेश्वरी समाज द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में महासभा के पदाधिकारियों ने फोल्डर का विमोचन भी किया। मंथन कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राजेश मूंगड़, सत्यनारायण मंत्री, राजेश सोमानी, जयंत गुप्ता, पवन भलिका, अर्चना माहेश्वरी, मीनाक्षी नवाल, सरोज सोमानी, पुष्प माहेश्वरी, राम सोमानी, डिंपल माहेश्वरी, लव सारड़ा, राजेश गट्टानी और राजकुमार साबू, रजत लड्ढ़ा, देवेंद्र इनाणी, अक्षत झंवर, अर्चना माहेश्वरी, रामस्वरूप मूंदडा सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जयंत गुप्ता ने किया एवं आभार सत्यनारायण मंत्री (पप्पू) ने माना।

श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया कि सोमवार 10 जून को सुबह से मानव सेवा-गौ सेवा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी समाज बंधु अनाथालय व अस्पताल में पहुंचकर भोजन व फल का वितरण मरीजों को करेंगे। इसी दिन शाम 7 बजे छत्रीबाग स्थित जाजू सभागृह मेें हम साथ-साथ हैं कार्यक्रम आयोजित होगा। मंगलवार 11 जून को मंदिरों में सेवा कार्य किए जाएंगे।

बुधवार 12 जून को दोपहर 4 बजे से बुजुर्गों की चौपाल एवं रात्रि 6 से 9 बजे रूबरू कार्यक्रम होगा। जिसमें पारिवारिक वित्त और सामंजस्य पर संवाद होगा। गुरूवार 13 जून को दस्तूर गार्डन में 4 से 10 बजे तक कौन बनेगा जीनियम कार्यक्रम होगा। शुक्रवार 14 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोगितागंज क्षेत्र की तरफ आयोजित होगा। जिसमें सभी ग्रुप सदस्य अपनी प्रस्तुति देंगे। शनिवार 15 जून को महेश नवमी महोत्सव का मुख्य उत्सव मनाया जाएगा।

महेश चौक गोराकुंड स्थित जानकीनाथ मंदिर में प्रात 6 बजे रूद्राभिषेक होगा तत्पश्चात विशाल प्रभात फेरी निकलेगी। जिसमे समाज की मातृशक्ति, युवतियां, पुरूष व युवा पारंपरिक परिधान में शामिल होंगे। वहीं इसी दिन शाम 6 बजे शुभ कारज गार्डन राजीव गांधी सर्कल पर समाज के गौरव सदस्यों एवं मेघावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर स्नेह भोज का आयोजन होगा।