बॉलीवुड को लेकर Mahesh Babu ने कह दी इतनी बड़ी बात, मचा हंगामा

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: May 10, 2022

‘मुझे ऐसा लगता है कि बॉलीवुड (Bollywood) में इतना दम नहीं है कि वह मुझे अफोर्ड (Afford) कर सके। इसी वजह से वहा मैं अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता। यह बात साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने सोमवार को अपने प्रोडक्शन वेंचर (Production Venture) ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में कही। उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है इस बात कि पूरे देश में साउथ की फिल्मों के ब्लॉकबस्टर परफॉरमेंस (Blockbuster Performance) के साथ ही बॉलीवुड के मायने बदल गए हैं।

नहीं बनना पैन इंडिया स्टार

‘मेजर’ के ट्रेलर इवेंट में महेश बाबू कहते है कि – ‘मैं अपने आप को पैन इंडिया स्टार के रूप में पेश करना नहीं चाहता हूं, बल्कि साउथ की फिल्मों को पूरी दुनिया में सफल करना चाहता हूं। मेरा हमेशा से एक ही मकसद रहा है कि मैं सिर्फ तेलुगू फिल्में करू और चाहता हूं पुरे भारत के लोग इसे देखे और अब ऐसा हो रहा है तो मैं बहुत खुश हूं। मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि मेरी ताकत तेलुगू फिल्में ही हैं। अब इसने भी सभी चीज़ो को पार करके बॉलीवुड, टॉलीवुड को भारतीय सिनेमा बना दिया है।

बॉलीवुड को लेकर Mahesh Babu ने कह दी इतनी बड़ी बात, मचा हंगामा

Also Read – Amir Khan की बेटी Ira Khan ने पूल में मनाया अपना 25वां बर्थडे, तस्वीरें वायरल

नहीं करेंगे बॉलीवुड में काम

महेश बाबू ने आगे कहा कि – ‘मुझे हिंदी में बहुत सारे ऑफर मिले है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता है। इस वजह से मैं अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता हूं। तेलुगू सिनेमा ने मुझे बहुत प्यार और स्टारडम दिया है, मैंने आजतक इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मेरा हमेशा से यही सोचना है कि मैं यही पर अच्छी फिल्म बनाऊंगा और वह बड़े पैमाने पर पसंद की जाएंगी, अब मेरा यह सपना सच हो रहा है। मैं इस बात से बहुत ज़्यादा खुश हूं।

क्या है फिल्म मेजर

फिल्म मेजर, 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनी है। आदिवी शेष द्वारा अभिनीत इस फिल्म को शशि किरण टिक्का निर्देशित कर रहे है। फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए+एस मूवीज की मदद से किया है।

Also Read – Lockup जितने के बाद Munawar Faruqui की चमकी किस्मत, 2 बड़े रियलिटी शोज़ में आएंगे नज़र