महाराष्‍ट्र: BJP नेता किरीट सोमैया की बढ़ी मुश्किलें, रेलवे स्‍टेशन पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 20, 2021

मुंबई: बीजेपी नेता किरीट सोमैया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रविवार को दावा किया कि कोल्हापुर जिले के अधिकारियों ने उन्हें जिले में प्रवेश करने से रोक दिया है. सोमैया ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री हसन मुशरिफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं और कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया को रविवार रात को सतारा जिले के कराड रेलवे स्‍टेशन में हिरासत में लिया गया है.

माना जा रहा था कि किरीट सोमैया सोमवार को कोल्‍हापुर जा सकते थे. ऐसे में कोल्‍हापुर जिले के कलेक्‍टर ने धारा 144 लगाते हुए उनके खिलाफ प्रतिबंध के आदेश जारी किए थे. साथ ही जिले में 20 और 21 सितंबर को भी तरह की भीड़ एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.