श्वेताम्बर जैन समाज के महापर्वाधीरज पर्युषण पर्व 12 से 19 सितम्बर तक

Share on:

दिनांक 16/09/2023 शनिवार को महावीर स्वामी के जन्म का होगा वांचन मूर्तिपूजक स्थानकवासी एवं तेरापंथ के अनुयायी मनाएंगे भव्य पर्व इस बार श्वेताम्बर जैन समाज में रिकॉर्ड तोड़ 26 चातुर्मास है जहा पर संत-सती पर्वाधिराज की आराधना करवाएंगे। कल होगा वीररत्नसूरी आराधना कक्ष का प्रेमसुरी उपाश्रय में उद्घाटन होगा।समाज सेवी राजेश जैन युवा ने बताया कि शहर के जैन मंदिरों में प्रातः मंदिरो में पक्षाल एवं स्नात्र पूजा प्रभु पूजा के पश्चात उपाश्रय / स्थानक में संतो के प्रवचन दिन में भव्य आंगी शाम को आरती एवं भक्ति का कार्यक्रम होगा।

मुख्य रूप से तिलक नगर में इसके हेतु मंदिर के सामने भव्य पांडाल बनाया गया है। वहाँ पर आचार्य पद्मभूषणजी सहित 23 साधू-साध्वी की निश्रा में विविध कार्यक्रम के गर्म जल के आधार पर तपस्चर्या एक उपवासे लेकर 8 उपवास तक के आयोजन होंगे वही। कंचनबाग जैन उपाश्रय में बाहर के पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए हरी रहित सूर्यास्त पूर्व भोजन का आयोजन होगा उसमे करीब स्टूडेंट सुबह शाम भोजन करेंगे। रेसकोर्स रोड स्थित मनमोहन पार्श्वनाथ जिनालय पर गुरुदेव की आरती एवं सिविल जैन की भजन संध्या आठों दिन होगी। वही नवकार वाटिका में आनंदचंद्रसागरजी म.सा. के प्रवचन एवं कार्यक्रम होंगे।

2000 समाजजनो को एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। वही श्री सौधर्म वृहद तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक संघ के कुवरमंडली में विराजित साध्वीवर्या विज्ञानलताजी संवरलताजी राजयशा श्रीजी म.सा. के प्रवचन और तीर्थंकर माता पर विशेष सांस्कृतिक आयोजन होंगे। पीपली बाजार अतीत सबसे पुराने सफ़ेद मंदिर एवं लाल मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया गया है। गुमास्ता नगर के नाकोड़ा पार्श्वनाथ मंदिर एवं सीमंधर स्वामी जिनालय पर भी विशेष कार्यक्रम होंगे वही नाकोड़ा मंदिर ग्रुप द्वारा दस्तूर गार्डन में 5000 लोगो की उपस्थिति में सीमा दक्टरी महाराष्ट्र की भजन संध्या के साथ महात्मबोला का आयोजन होगा जिसमे लाखो रुपये के इनाम बांटे जाएंगे।

उषा नगर में अभिग्रहधारी उग्रविहारी राजेशमुनिजी म.सा. आदि तप जप से पर्युषण को मनाएंगे। मुकुट मांगलिक भवन में विराजित कीर्तिसुधाजी म.सा. आदिठाना की निश्रा में बड़ी बड़ी तपस्याओ का आयोज किया जा रहा है वही अणुभवन रिंग रोड में चातुर्मास कर रही पूज्यशिलाजी म.सा. के सानीद्य में हर घर तेला का अभियान अर्थात 12 से 14 सितम्बर तक 3 दिवसीय 85 घंटे तक बगैर अन्य केवल गर्म जल के आधार पर 1000 से ज़यादा सादक तेला करेंगे। बड़ा बांगड़दा रोड पर आदिनाथ जैन गौशाला पर जीवदया के कार्य होंगे। अनुराग नगर स्थित रथाकार मुनीसुरतस्वामी भगवान के जिनालय पर भव्य रौशनी की गई है। पर्युषण पर्व में इस बार सभी युवाओ ने हरी सब्जी / जमीकंद / मोबाइल / झूट बोलना / रागद्वेष करना इस प्रकार के संकल्प 8 दिनों के लिए सभी संतो से लिए है। अशोक नगर स्थित मंत्रेश्वर पार्श्वनाथ पर विविध कार्यक्रम होंगे। इंदौर के 40 मंदिर और 32 स्थानक / तेरापंथ भवन सहित 72 जगह 16 सितम्बर को भगवान महावीर का जन्मवांचन मनाया जाएगा।