Madhya Pradesh : राजधानी भोपाल का ऐसा अनोखा मंदिर, जहाँ मातारानी को चढ़ाते जूते-चप्पल, चश्मा और घड़ी

mukti_gupta
Published on:

देशभर में आपने कई मंदिरों के बारे में सूना होगा जहाँ देवी-देवताओं को अनोखी चीज़ों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है। लेकिन राजधानी भोपाल के इस मंदिर के चढ़ावे के बारे में जानकार आप हैरान हो जायेंगे। मंदिरों से जूते-चप्पल चोरी होने के किस्से तो सुने होंगे या फिर हो सकता आपके भी चोरी हुए हो। परन्तु भोपाल के इस अनोखे मंदिर में मातारानी को जूते-चप्पल चढ़ाये जाते है।

दरअसल, भोपाल के कोलार क्षेत्र में देवी का मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है यह माता सिद्धरात्रि का मंदिर है। इस मंदिर को जीजाबाई माता मंदिर के नाम से जाना जाता है। वहीं यहां की सबसे अनोखी बात यह है कि माता की बेटी के रूप में पूजा की जाती है। साथ ही यहाँ आने वाले भक्त भी देवी माँ के लिये तरह तरह की सुन्दर चप्पलें व जूते लेकर आते है।

Also Read : IPL के नजदीक आते ही Reliance-Jio ने कस्टमर्स को इस बेहतरीन ऑफर से किया खुश, आप भी जान लीजिए

बता दें, इस मंदिर की मान्यता है कि देवी माँ नई चप्पल, सैंडल, चश्मा, गर्मियों के सीजन में कैप और घड़ी चढ़ाने से देवी माता प्रसन्न हो जाती हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं। वहीं इस मंदिर के पुजारी बताते है कि यहां आने वाले चढ़ावे को जरुरतमंदो को बाँट दिया जाता है।