Madhya Pradesh: शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, स्कूलों में ई-अटेंडेंस का आदेश हुआ जारी

Share on:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह से छात्रों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सरकार के फैसले के मुताबिक मध्य प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों की ई-अटेंडेंस लगाई जाएगी। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह के हस्ताक्षर से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को जारी आदेश में ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम की बिंदुवार जानकारी दी गई है। आदेश में उद्देश्य, प्रक्रिया सहित अन्य कई जानकारियां विस्तार से दी गई हैं।

Also Read: Social Media: अपने पसंदीदा यूट्यूबर से मिलने पंजाब से 300 किलोमीटर साइकिल चलाकर दिल्ली आया 13 वर्षीय लड़का 

दरअसल मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों की औसत उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर फोकस कर रहा है, शिवराज सरकार ने इसे प्रभावी बनाना चाहती है, आपको बता दें कि अभी स्कूलों बच्चों की दैनिक उपस्थिति के लिए कोई मॉनिटरिंग सिस्टम नहीं है। ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से विकासखंड स्तर से राज्य स्तर तक मॉनिटरिंग की जा सकेगी।