MP News: भारतीय वायु सेवा वर्ष 2023 में अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में वायु सेना दिवस मनाए जाने की नई परंपरा को बरकरार रखते हुए इस वर्ष मध्य वायु कमान भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रदर्शन करने जा रही है।
भोपाल में बड़े तालाब के ऊपर 50 लड़ाकू विमान कर्तव्य दिखाएंगे। भोज ताल झील के आसपास से आम जनता इस शानदार प्रदर्शन का आनंद उठा सकती है। अधिक जानकारी के लिए आपकों बता दें, इस वायु प्रदर्शन का अभ्यास 26 से 28 सितंबर तक जारी रहेगा।
यह आयोजन सिविल प्रशासन और वायु सेना की मध्य वायु कमान एवं अनुरक्षण कमान द्वारा आपसी सहयोग एवं साझेदारी के साथ आयोजित किया जाएगा। भारतीय वायु सेवा की प्रयागराज स्थित मध्य वायु कमान द्वारा भोपाल के स्थानीय जनता के लिए इस प्रदर्शन में विमान द्वारा बहुत ही आकर्षक एवं एयरोबेटिक करतब का प्रदर्शन किया जाएगा।