धार में पीएम ने दी नई औद्योगिक व स्वास्थ्य पहल की शुरुआत, नारी, युवा, गरीब और किसान की मजबूती पर रहेगा जोर

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 17, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के धार जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां वे बदनावर में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। यह पार्क एक इंटीग्रेटेड पार्क होगा, जहां वस्त्र उद्योग (टेक्सटाइल इंडस्ट्री) की कई इकाइयां एक ही स्थान पर स्थापित होंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 7 अलग-अलग परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। सरकार का दावा है कि इस पार्क से प्रदेश और देश में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी। केवल इस पार्क से ही करीब 3 लाख रोजगार सृजित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है टेक्सटाइल

प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 7 पीएम मित्रा पार्क स्थापित करने का संकल्प लिया है। इस पहल की शुरुआत आज धार के भैंसोला ग्राम पंचायत से हो रही है। टेक्सटाइल सेक्टर को कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोज़गार देने वाला क्षेत्र माना जाता है। प्रधानमंत्री के 5F विजन – Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign – को साकार करने में यह पार्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री के प्रयासों और केंद्र की योजनाओं से इस पार्क के जरिए 3.5 लाख लोगों का सीधा लाभ होगा। महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी, युवाओं को नए अवसर मिलेंगे और उद्योग को बेहतर सड़क और एयर कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विकास के इन धागों से न केवल कपड़े बनेंगे, बल्कि एक सशक्त भारत का सपना भी बुना जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम का स्वागत किया

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल की यह धरती आज प्रधानमंत्री के आगमन से गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है का नारा अब केवल शब्द नहीं बल्कि हकीकत बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। कपास को बढ़ावा देकर धागा, कपड़ा और फिर निर्यात तक की यात्रा मोदी जी के विजन का परिणाम है। यूपीआई से लेकर कश्मीर में सबसे ऊंचे पुल के निर्माण तक और नॉर्थ ईस्ट में ट्रेनें पहुंचाने जैसे कार्य उनके नेतृत्व में ही संभव हो पाए हैं।

मंच पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे, हजारों की भीड़ ने खड़े होकर तालियों और नारों के साथ उनका स्वागत किया। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें धार जिले का पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें 10वीं शताब्दी की प्राचीन संस्कृति की प्रतीक वराह की प्रतिमा भेंट की। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने मां दुर्गा की प्रतिमा अर्पित कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। पूरे पंडाल में उत्साह और उमंग का माहौल था।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री

धार में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने अलग-अलग स्टॉल पर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बातचीत की और जाना कि प्रदेश में लोगों को योजनाओं का लाभ किस तरह पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत भी की। इस अभियान का मकसद है कि प्रदेश की कोई भी महिला स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे और हर परिवार स्वस्थ व सुरक्षित जीवन जी सके।