मप्र का इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की मदद से देश के 120 शहरों का जीआईएस सर्वे करेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ये जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने मप्र को सौंपी है।
मध्यप्रदेश को देश के 120 शहरों का जीआईएस सर्वे करने की जिम्मेदारी मिली है। एमपी देश का पहला राज्य होगा, जो दूसरे राज्यों में जाकर जीआईएस सर्वे का काम करेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश को ये जिम्मेदारी केंद्र सरकार द्वारा सौंपी गई है। ये कार्य देशभर के नगरीय निकायों में टैक्स के कलेक्शन को और बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जीआईएस सर्वे से किसी भी प्रॉपर्टी का सही डेटा आसानी से मिल जाएगा, जिसके बाद सर्वे के डाटा के आधार पर टैक्स कलेक्शन किए जा सकेंगे।