MP Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को सीहोर दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जिले के श्यामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि 20 साल में प्रदेश देश में चौपट प्रदेश बन गया। यह चुनाव सिर्फ चुनाव न होकर मध्य प्रदेश का भविष्य बनेगा।
कमलनाथ ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश आज चौपट प्रदेश बन गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सब चौपट है। लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही है। स्कूलों में बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। स्कूलों में शिक्षक नहीं है। इनके राज में एमपी में केवल भ्रष्टाचार हुआ है नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार है। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता है। इस सभा में कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ ही लोगों की भीड़ देखने को मिली।
इसी के साथ सभा में कमलनाथ ने अपनी जवानी के दिनों को याद करते हुए कहा, कि मुझे यहां आकर मेरी जवानी याद आती है मैं अभी भी जवान हूं। जब हमारी 15 महीना की सरकार रही तब हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। हमने नीति और नीयत का परिचय दिया। सभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।