विदिशा में मंच पर गिरने से बाल-बाल बचे CM शिवराज, सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत संभाला

bhawna_ghamasan
Published on:

मंगलवार को रंगई स्थित बाढ़ वालें गणेश मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। सीएम शिवराज जब हड़बड़ी में अखंड रामायण पाठ के लिए बनाए गए मंच से उतरने लगे तो अचानक उनका पर फिसला और वे बाल बाल गिरते गिरते से बचे। सीढियां लोहे की थी जिस वजह से फर्श से खिसक गई थी। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज को संभाल लिया।

आज दोपहर 3:30 बजे सीएम शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे। सबसे पहले वह हेलीपैड से सीधे बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे। उन्होंने हवन में हिस्सा लिया। इसके बाद वे मंदिर परिसर में ही अखंड रामायण के पाठ के लिए बनाए गए मंच पर पहुंचे। मंच पर चढ़ने उतरने के लिए लिए लोहे की सीढ़ी रखी गई थी। सीएम शिवराज जब इस सीढ़ी से उतर रहे थे तो अचानक सीडी फर्श चिकना होने की वजह से जगह से खिसक गई। जिस वजह से मुख्यमंत्री का नियंत्रण बिगड़ गया।

हालांकि, उन्हें किसी भी प्रकार की चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है क्योंकि मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरंत संभाल लिया। लेकिन इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल जरूर बन गया। उसके बाद सीएम शिवराज भंडारे में शामिल हुए और उन्होंने कन्याओं को भोजन करवाया। फिर वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।