LPG Price: फिर सस्ता हुआ LPG Cylinder, अब सिर्फ़ इतने में मिलेगा..

हर साल की तरह इस बार भी देश की जनता को मार्च का इंतजार था। क्योंकि ये मार्च का महीना भी यह सुनिश्चित करता कि आने वाला साल कैसा होगा। लेकिन इस बार तो मार्च का महीना शुरू होते ही आम जनता के लिए महंगाई और मुसीबतों का पहाड़ साथ लेकर आई। उद्यमों में रसोई गैस के दाम 350 से बढ़कर 500 हो गए।

दरअसल, 1 मार्च को तेल कंपनियों ने कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए थे। हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कंपनियों ने पिछले 9 महीने से ज्यादा समय से तेल कंपनियों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिस वजह से लोगों को थोड़ी सी राहत तो मिली हुई है। वहीं कच्चे तेल की कीमतें भी 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ रही हैं।

Also Read : इंदौर : नगर निगम ने पेश की स्वच्छता की मिसाल, गेर का रंग उतरते ही चंद घंटो में की करदी रजवाड़ा की सफाई

LPG Price: फिर सस्ता हुआ LPG Cylinder, अब सिर्फ़ इतने में मिलेगा..

बता दें, 1 मार्च को कंपनियों ने कीमत में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी। इस बढ़ोतरी के बाद 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 2119.50 रुपये में मिलेगा. अभी तक इसकी कीमत 1769 रुपये थी। दिल्ली में एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,769 रुपये है। तो वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमत 1053 रुपए है।