लंबी दाढ़ी- घुंघराले बाल, Animal के सेट से रणबीर कपूर का नया लुक हुआ वायरल, देखें फोटो

Simran Vaidya
Published on:

रणबीर की आगामी फिल्म एनिमल का पहला अवतार रिलीज हो गया है. रणबीर के इस नए लुक के रिलीज होने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर आग लगा रहा हैं. एनिमल में रणबीर के लुक की रनबीर के फैंस खुलकर तारीफ कर रहे हैं. पोस्टर में रणबीर की बॉडी, उनका स्वैग, और किलर अंदाज के फैंस काफी दीवाने हो रहे हैं. यहां पर कोई रणबीर के लुक को खतरनाक बता रहा है, तो कोई किलर कहकर रणबीर की जमकर तारीफ कर रहा है.

रणबीर कपूर ने नए वर्ष के अवसर पर प्रशंसकों को स्पेशल गिफ्ट दिया है. जी हां, रणबीर की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग फिल्म एनिमल का पहला लुक रिलीज हो गया है. एनिमल के पोस्टर में रणबीर बहुत ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. रणबीर के इंटेंस अवतार को देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Also Read – Bajaj Finserv: सिर्फ 20 मिनट मे पाए 35 लाख का पर्सनल लोन, ऐसे करें फटाफट आवेदन

रणबीर का खूंखार अंदाज

मूवी एनिमल के पोस्टर में रणबीर कपूर का साइड लुक दिखाई दे रहा है. जिसमें वे किसी को गुस्से से देख रहे हैं. लंबी दाढ़ी और घुंघराले लंबे बालों में खून से लथपथ रणबीर का इंटेंस लुक देखने लायक है. उनके हाथ में एक धारदार कुल्हाड़ी भी है. इस आक्रामक लुक में रणबीर किसी को घूरते हुए सिगरेट जला रहे हैं. एनिमल के पोस्टर में रणबीर का लुक इतना इंटेंस हैं, तो जरा सोचिए फिल्म में उनका रोल उनका अभिनय कितना खूंखार और दमदार रहने वाला है. वैसे आपने रणबीर का इतना खूंखार अंदाज शायद ही किसी फिल्म में पहले देखा होगा.

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

रनबीर की आगामी फिल्म एनिमल का पहला अवतार रिलीज हो गया है. रनबीर के इस नए लुक के रिलीज होने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर आग लगा रहा हैं. एनिमल में रणबीर के लुक की रनबीर के फैंस खुलकर तारीफ कर रहे हैं. पोस्टर में रणबीर की बॉडी, उनका स्वैग, और किलर अंदाज के फैंस काफी दीवाने हो रहे हैं. यहां पर कोई रणबीर के लुक को खतरनाक बता रहा है, तो कोई किलर कहकर रणबीर की जमकर तारीफ कर रहा है. लेकिन इन सब में कई लोग ऐसे भी मौजूद हैं, जो रणबीर को काफी ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का ऐसा कहना है कि मेकर्स ने कबीर सिंह और पुष्पा को मिक्स करके एनिमल में रणबीर का लुक क्रिएट किया है. एक यूजर ने लिखा- कबीर सिंह और पुष्पा दोनों कैरेक्टर्स का मिक्स क्यों लग रहा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या मतलब केजीएफ का रीमेक होगा क्या?

कब रिलीज होगी फिल्म

रणबीर कपूर की आगामी फिल्म एनिमल 11 अगस्त 2023 को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने कबीर सिंह बनाई थी. फिल्म की स्टोरी भी उन्होंने ही लिखी है. एनिमल में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी अहम रोल में दिखेंगे. मीडिया सूत्रों के अनुसार रनबीर कपूर इस फिल्म में उनकी बाकी फिल्मों के अब तक के सबसे अलग लुक में दिखाई देने वाले हैं. हालांकि अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा की रणबीर की मच अवेटेड एनिमल रिलीज के बाद इस मूवी को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.