Lokayukta Action: पन्ना में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, राजस्व निरीक्षक 30 हजार की घूस लेते हुए रंगो हाथों पकड़ाया

Simran Vaidya
Published on:

Lokayukta Action : प्रदेश में करप्शन और घूस के मामलात लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस पर रोक लगाना न मुमकिन सा साबित हो रहा हैं। यहां आए दिन अलग-अलग जिलों में लोकायुक्त टीम के द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही है। जिसका एक नया केस पन्ना जिले से सामने आया है, जहां सागर की टीम ने राजस्व निरीक्षक को 10 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया गया है। साथ ही, आगे की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है। चलिए फिर आपको बताते हैं विस्तार से पूरा मुद्दा….

भसूड़ा ग्राम का प्रकरण

Panna News: रिटायर्ड रेलवे इंजीनियर से 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए आरआई

असल में, हालिया यह ताजा मामला बृजपुर उपतहसील तहत भसूड़ा ग्राम का है। जब रिटायर रेलवे कर्मचारी जियालाल यादव ने लोकायुक्त में कंप्लेंट की थी कि आरआई निरंतर उससे जमीन के सीमांकन और कब्जा हटाने के लिए घूस की मांग कर रहा था। जिससे चिंतित होकर जियालाल ने सागर लोकायुक्त में अपनी फ़रियाद लिखवाई।

Also Read – School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, गर्मियों की छुट्टियां फिर बड़ी आगे, अब इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी

रिश्वत लेते पकड़ाया

naidunia

वहीं जिसके बाद, सागर की लोकायुक्त टीम ने आरआई केके शर्मा के शासकीय स्थल पर छापेमार कार्रवाई की और जमीन से ग़ैरक़ानूनी कब्जा हटाने के नाम पर 30 हजार रूपए की घूस लेते रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया। वही इस गंभीर मामलात को लेकर फरियादी जियालाल यादव ने बताया कि उनके भाई ने ग्राम भसूंड़ा में एक जमीन खरीदी थी। जिसके लिए 20 उन्हें तकरीबन 20 चक्कर भी लगाने पड़े थे। साथ ही, उन्हें इस बीच काफी अपमानित भी किया गया।