एग्जिट पोल के बाद BJP के हौंसले बुलंद, ‘जीत’ की तैयारियों में जुटी, कल होगा PM मोदी का भव्य रोड शो

Share on:

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सामने आये एग्जिट पोल के नतीजों ने काफी कुछ स्थिति साफ़ कर दी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जीत की तैयारियां शुरू करते हुए पीएम मोदी के भव्य रोड़ शो की भी तैयारियां शुरू कर दी है. बता दे कि एग्जिट पोल के नतीजों के बाद ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा देने वाली बीजेपी के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.

कल जारी होंगे नतीजे

गौरतलब है कि कल मंगलवार यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले है. ऐसे में बीजेपी नतीजों को अपने पाले में आने की संभावनाओं को देखते हुए जश्न मोड में आ चुकी है और जीत के जश्न की तैयारियों में जुट गई है.

2-3 लाख लोगों के साथ होगा PM मोदी का भव्य रोड़ शो!

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का यह भव्य रोड शो 2-3 लाख लोगों के साथ लोक कल्याण मार्ग से होते हुए बीजेपी ऑफिस तक पहुंचेगा, जिसमें सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए है. साथ ही व्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस बल भी भारी मात्रा में तैनात किया जाएगा.

नतीजे पक्ष में आने पर BJP मनाएगी बड़ा ‘जश्न’

ऐसे में कयास लगाए जा रहे है बीजेपी के पक्ष में अगर नतीजें आते है तो इस बार जश्न बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा. बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, दूसरी ओर नतीजों से पहले राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.