LIVE : रुझानों में शिव ‘राज’ बरकरार, सिंधिया खेमे के 3 मंत्री पीछे जानें बाकी मंत्रियों का हाल

Shivani Rathore
Published on:

मध्यप्रदेश में हुए 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है, जिसके अनुसार 19 सीटों पर भाजपा और 8 सीट पर कांग्रेस आगे है, जबकि 1 सीट (मुरैना) पर बसपा आगे है। अब तक आए रुझानों में भाजपा का कमल खिलता दिख रहा है। इस बीच साढ़े 10 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शिवराज से मुलाकात के लिए सीएम आवास पहुंच गए हैं।

वहीं, कांग्रेस छह सीटों पर आगे है। इन 28 सीटों के नतीजे से यह स्पष्ट हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बरकरार रहेगी या नहीं। गौरतलब है कि मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, उसके बाद तीन और विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था। वहीं तीन मौजूदा विधायकों के निधन से तीन सीटें खाली हुई थीं। आज की मतगणना भाजपा सरकार बचाने के लिहाज से ही अहम नहीं है, बल्कि इससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीतिक भविष्य भी तय होगा।

ये है मध्यप्रदेश का हाल
द्वितीय चक्र का परिणाम
श्री तुलसीराम सिलावट – 11307
श्री प्रेमचन्द गुड्डू – 5639
श्री विक्रम सिंह गेहलोत– 163
श्री शैलेष ठगेले – 26
श्री संतोष रत्नाकर – 15
श्री सुभाष चौहान – 06
श्री दीपक मठोलिया – 22
श्री देवकरण चौहान – 17
श्री निर्मल चौहान- 15
श्री प्रेमचंद गुड्डू वासीवाल- 16
श्री महेन्द्र टिकलिया- 17
श्री राजेश मालवीय- 36
श्री श्रवण देवड़ा- 44
नोटा – 131
योग – 17454

विधानसभा — आगर मालवा 166
अब तक का कुल
राउंड – 3
बीजेपी प्रत्याशी – मनोज ऊँटवाल – 10366
कांग्रेस प्रत्यासी – विपिन वानखेडे – 10472
कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े 106 वोट से आगे हैं

वहीं सिंधिया खेमे के तीन मंत्री ओपीएस भदौरिया, गिर्राज दंडोतिया और ऐंदल सिंह कंसाना पीछे हैं। दूसरी और शुरुआती रुझानों के बाद कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, मैं मध्यप्रदेश के भविष्य की सुरक्षा के लिए कामना करता हूं। मुझे मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई और झूठ के बीच फैसला करेंगे।

आगर उपचुनाव Live update

पांचवा नतीजा

पांचवा राउंड – समय 11:30

भाजपा -17384

कांग्रेस -18098

पांचवें राउंड में 9 वोटों से जीती भाजपा

कुल परिणाम- 714 वोटों से काग्रेंस आगे

बदनावर विधानसभा उपचुनाव के सातवे राउंड में 17283 वोट से भाजपा आगे।
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव प्रचंड बहुमत से आगे बढ़ते हुए

9554 वोट से आगे तुलसी सिलावट पांचवी राहुल की मतगणना के बाद