MP Tourism : ऐसा कुंड जहां दूर-दूर से नहाने आते हैं कपल, लव-लाइफ प्रॉब्लम होती है खत्म, जानें मान्यता

MP Tourism : शिवपुरी जिले में स्थित भदैया कुंड में एक वॉटरफॉल है, जहां चट्टानों के बीच से पानी आता है। सिर्फ बरसात के महीने में ही चट्टानों के बीच में से इस झरने में पानी आता है। यहां के पानी को लव वॉटर के नाम से भी जाना जाता है।

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

MP Tourism : मध्य प्रदेश में ऐसे कई सारे टूरिस्ट प्लेसेस हैं जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। वहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आना पसंद करते हैं। उन प्रसिद्ध जगहों में से कई जगह ऐसी भी है जहां की मान्यता काफी ज्यादा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है। यहां खाने से लेकर घूमने तक कई सारी ऐसी चीज हैं जो पर्यटकों को लुभाती है।

आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे कुंड के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की मान्यता इतनी ज्यादा है कि वहां दूर-दूर से कपल अपने जीवन की समस्याओं को खत्म करने के लिए सिर्फ और सिर्फ नहाने के लिए आते हैं। जी हां वह कुंड इतना ज्यादा प्रभावशाली है कि उसमें नहाने मात्र से ही प्रेमी प्रेमिका दोनों के बीच चली आ रही तमाम समस्याएं खत्म हो जाती है। चलिए जानते हैं वह कौन सा कुंड है और कौन से जिले में स्थित है जहां की मान्यता इतनी ज्यादा है कि वहां पर्यटक जोड़े में नहाने के लिए आते हैं।

MP Tourism का प्रसिद्ध कुंड

MP Tourism

आजकल के रिश्तों में प्यार से ज्यादा मनमुटाव डिप्रेशन ब्रेकअप जैसी स्थितियां काफी ज्यादा देखने को मिलती है। अक्सर लोग अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चिंता में रहते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह अपनी लव लाइफ को काफी अच्छे से और सुखद में तरीके से बिताएं लेकिन आजकल के जमाने में ऐसा नहीं हो पता है।

इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय आजमा लेते हैं लेकिन कोई फायदा देखने को नहीं मिलता है। लेकिन मध्य प्रदेश में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक ऐसा कुंड मौजूद है जहां सिर्फ स्नान करने मात्र से ही प्रेमी और प्रेमिका दोनों के बीच में चल रही समस्या खत्म हो जाती है। जी हां मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ऐसा चमत्कारी कुंड मौजूद है, जो प्यार को बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

शिवपुरी का भदैया कुंड

कहा जाता है कि शिवपुरी के इस कुंड में अगर प्रेमी जोड़ा साथ में स्नान करता है, तो उसके बीच चली आ रही अनबन मनमुटाव और ब्रेकअप जैसी समस्याएं दूर हो जाती है। इस कुंड का नाम भदैया कुंड है। इस कुंड को लेकर मानता है कि जो भी प्रेमी जोड़ा इसमें साथ में स्नान करता है वह हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं। इतना ही नहीं वह कभी भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। चलिए जानते हैं उसे कुंड के बारे में विस्तार से –

मान्यता के मुताबिक

कुंड को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस कुंड में एक प्रेमी जोड़े ने अपनी लव लाइफ से परेशान होकर तप किया था। इसके बाद उन्हें उनके तप का वरदान प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने तप में यह वरदान मांगा था कि किसी भी प्रेमी जोड़े द्वारा इस कुंड में स्नान करने के बाद उसके जीवन में प्रेम प्रसंग बढ़ जाए और उनके जीवन की समस्याएं खत्म हो जाए।

कहा जाता है कि उसी के बाद से ही जो भी व्यक्ति इस कुंड में स्नान करता है उनके जीवन में चली आ रही लव लाइफ को लेकर समस्याएं खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं प्यार में भी वृद्धि होती है और कपल हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं। उनके बीच चला आ रहा मनमुटाव भी दूर हो जाता है।

आपको बता दे शिवपुरी जिले में स्थित भदैया कुंड में एक वॉटरफॉल है, जहां चट्टानों के बीच से पानी आता है। सिर्फ बरसात के महीने में ही चट्टानों के बीच में से इस झरने में पानी आता है। यहां के पानी को लव वॉटर के नाम से भी जाना जाता है। खास बात यह है कि इस पानी को पैक करके विदेशों तक भेजा जा चुका है। कहा जाता है की जो भी व्यक्ति इस कुंड के पानी को पी लेता है तो उसके जीवन में चली आ रही लव लाइफ की समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं और आपसी झगड़े भी कभी नहीं होते।