MP Tourism : मध्यप्रदेश में मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध हैं ये जगह, दोस्तों संग घूमने जाने के लिए हैं परफेक्ट

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 24, 2025
MP Tourism

MP Tourism : गोवा का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में समुद्र तट, लहरों की आवाज और सूरज की मद्धम रौशनी आती है। जहां हजारों पर्यटक हर साल गोवा की सुंदरता का आनंद लेने आते हैं, वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का एक गांव भी कुछ ऐसा ही अनुभव कराता है। कंवला गांव, जिसे अब ‘मिनी गोवा’ के नाम से जाना जाता है, अपने अद्भुत समुद्री दृश्य और प्रकृतिक सौंदर्य से पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह गांव चंबल नदी के किनारे स्थित है और गोवा के समुद्री तट जैसा ही एहसास देता है।

कंवला गांव का आकर्षण इसकी विशाल चंबल नदी है, जो इस क्षेत्र को ‘मिनी गोवा’ का रूप देती है। चंबल नदी का किनारा इतना चौड़ा है कि नदी के दूसरे पार को देख पाना संभव नहीं है, और यह दृश्य एक समुद्र जैसा प्रतीत होता है। यहां के दृश्य सचमुच मंत्रमुग्ध करने वाले होते हैं, जो हर किसी को अपने सौंदर्य से बांध लेते हैं। इस क्षेत्र में दो बड़ी चट्टानें हैं, जो नदी के बीचो-बीच आइलैंड की तरह नजर आती हैं। यह अद्वितीय दृश्य इसे और भी आकर्षक बनाता है।

कंवला गांव (MP Tourism)

MP Tourism : मध्यप्रदेश में मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध हैं ये जगह, दोस्तों संग घूमने जाने के लिए हैं परफेक्ट

मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील में स्थित कंवला गांव, ‘मिनी गोवा’, गांधी सागर के बाद अब मंदसौर जिले का एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट बन चुका है। यह जगह मंदसौर से करीब 145 किलोमीटर दूर स्थित है। नजदीकी रेलवे स्टेशन मंदसौर, सुवासरा और शामगढ़ हैं। यहां बस या टैक्सी के जरिए भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।

कंवला गांव को कहा जाता हैं मिनी गोवा

कंवला गांव, जिसे मिनी गोवा भी कहा जाता है, यहां का वातावरण बेहद शांतिपूर्ण और सौम्य है। यहां आपको हरियाली और नदी के किनारे एक अनोखा सुकून मिलेगा। यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो इस गांव का प्राकृतिक सौंदर्य और सुंदर सनसेट आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। यहां दोपहर में कैंपिंग करना और चंबल नदी के किनारे टकराती लहरों को देखना एक बेहद शांतिपूर्ण अनुभव होता है। साथ ही, चंबल के तट पर स्थित दो विशाल चट्टानों की भव्यता को देखना भी अद्भुत होता है।

2020 में दुनिया के सामने आया ये नाम

मिनी गोवा 2020 में चंबल नदी के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ दुनिया के सामने आया था, लेकिन अब तक यह एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं हुआ है। यही कारण है कि यहां खाने-पीने और खरीदारी की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। अगर आप यहां पिकनिक का आनंद लेने के लिए जा रहे हैं, तो अपने खाने-पीने का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुएं साथ ले जाना बेहतर होगा।