LIC Jeevan Akshay policy: फ्यूचर की सेफ्टी के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम को देश में सबसे भरोसेमंद कंपनी माना जाता है। LIC की कई स्कीम्स वर्षों से लोगों की अनेकों आवश्यताओं को पूरा कर रहे हैं। इसमें LIC के कई मंथली इनकम और पेंशन स्कीम भी शामिल हैं। इसी दौरान आजकल एलआईसी के एक प्लान की बेहद ज्यादा चर्चा है।
यहां आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी बीमा पॉलिसी LIC लोगों को लखपति बनाने के लिए अपने खजाने का पिटारा खोल दिया है। जिससे कि आगामी वक्त में लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे में LIC एक और स्कीम लोगों के लिए लेकर आई हैं जिसका नाम एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) है। LIC की ये नीति लोगों के दिलों और दिमाग पर अपना प्रभाव डाल रही है। यदि आप भी LIC का कोई बीमा खरीदने के विषय में योजना बना रहे हैं तो ये बीमा आपके लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकता हैं। क्यों कि LIC की ये स्कीम लोगों को धनवान बनाने के लिए प्रत्येक माह 20000 रूपए की पेंशन का भी फायदा दे रही है। अब बिना किसी विलम्ब के आप LIC की ये मालामाल स्कीम खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay policy) की विशेष बात ये है कि इसमें मात्र एक बार पैसा लगाना पड़ता है और जीवन भर पेंशन के रुप में फायदा मिलता रहता है। मतलब कि आप सेवानिवृत में मिला मोटा फंड इस स्कीम में लगा देते हैं तो लाइफटाइम के लिए प्रत्येक महीने 20000 रूपए की कमाई होती रहेगी। इस बीमा में आप अपनी आवश्यकतानुसार हिसाब से प्रीमियम चुन सकते हैं।
Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में कड़केगी बिजली, बरसेंगे तेज बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
LIC की इस पॉलिसी का कौन उठा सकता है फायदा
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LIC जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay policy) को देश का प्रत्येक सिटीजन ले सकता है। इसमें इन्वेस्टर्स को एक साथ 1 लाख रूपए का पेमेंट करना पड़ता है। इसके बाद ही कंपनी स्कीम में पेंशन का फायदा देती है। इसकी सबसे मुख्य बात ये है कि यदि आप 20000 रूपए की पेंशन का प्रॉफिट उठाना चाहते हैं तो आपको इस बीमे में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करना पड़ेगा। इस पॉलिसी को खरीदने की कम से कम उम्र 30 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 85 वर्ष निर्धारित की गई है।
तत्काल जानें कैसे मिलता है 20,000 रूपए का लाभ
LIC की जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay policy) में इन्वेस्टर्स को एक समय में 40 लाख 72 हजार रूपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इसके पश्चात ही कंपनी 20,000 रूपए की पेंशन देगी। यदि आप प्रत्येक माह इस पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस बीमे में एकमुश्त धन इन्वेस्ट करना होगा। यानी कि एक मुश्त रकम डिपॉजिट करने पर 20,967 रूपए की पेंशन मिलेगी।