इंदौर : आज के इस दौर में हर कोई परेशान और दुखी है तो आइए दोस्तों एक प्रोग्राम के जरिए हम एक दूसरे का दुख-सुख बांट कर एक खुशीभरे प्रोग्राम का आयोजन रखते हैं, जिसमें मीनल गवलानी और डॉक्टर सुषमा खंडेलवाल जी बात करेंगे।ये दोनों इस कार्यक्रम के माध्यम से बात करेंगे कि खुशी बाहर से नहीं अंदर से महसूस करना है। हम सारी उम्र दूसरों से उम्मीद करते हैं परंतु खुद से खुश रहना भूल जाते हैं, यही वजह है कि इतने लोगों को बीच में भी रहकर हम दुखी रहते हैं।
— Advertisement —