लाखों की ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय छोड़, भूषण शर्मा ने गाय के पंचतत्व से बनाया कॉस्मेटिक शैंपू-तेल और अन्य उत्पाद

mukti_gupta
Published on:

आबिद कामदार, इंदौर। गाय के पांच तत्व हमारे स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद है, गाय का दुग्ध, घी, दही, गोबर, गौमूत्र, यह पांच गव्य तत्व हमारे खान पान से लेकर कॉस्मेटिक और अन्य चीजों के इस्तेमाल में भी काफी असरदार होते है। हम रोजाना जो साबुन, शैंपो, जेल और अन्य चीजों का इस्तेमाल करते है, वह काफी कैमिकल की मिलावट से बने होते हैं, यह हमारी त्वचा और स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव डालते है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के भूषण शर्मा ने अपने ट्रैवल एजेंसी और अन्य व्यवसाय को छोड़कर पंजाबिया दी गोशाला में यह जैविक प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं।

खुद का व्यसाय छोड़ बना रहे नॉन कैमिकल प्रोडक्ट

भूषण शर्मा बताते है कि उनका ट्रैवल एजेंसी और अन्य दूसरे व्यवसाय थे, पापा एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन थे इस वजह से उनके साथ हमेशा एग्रीकल्चर कालेज जाते थे, तो जैविक खेती और पशुपालन से किस तरह हेल्थी प्रोडक्ट बनाए जा सकते है इसके बारे में जानकारी मिलती रहती थी, इसी के साथ धीरे धीरे इस फील्ड की और बढ़ तो पशुधन से बनने वाले प्रोडक्ट और मिट्टी से लगाव बढ़ता गया।

कैमिकल रहित गौमूत्र से ट्रीट किए हुए एलोवेरा जैल, शैंपू तैयार किए जाते है।स्टीम की मदद से इसका ट्रीटमेंट कर गौमूत्र मिलाया जाता है। वहीं फेस पैक जो की गाय के गोबर से तैयार किया गया है। इसमें वाचा, कबूरकचरी और अन्य जड़ी बूटियों को मिलाया जाता है जिससे चेहरे के निखार के साथ साथ रंगत बढ़ती है।

Also Read : khelo india 2023 : बालक वर्ग में UP और राजस्थान, तो बालिका वर्ग में बिहार और हरियाणा ने कबड्डी में मारी बाजी

शिरपाक विधि से तैयार किया जाता है तेल

बालों को प्रोटीन और पोषक तत्व की आवश्यकता होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए बालों में लगाने वाला तेल शिरपक विधि से तैयार किया जाता है, जिसमें, तेल की मात्रा से तीन गुना दुग्ध मिलाया जाता है, फिर इसे भाप की मदद से एक्सट्रैक्ट किया जाता है, जिससे दुग्ध का सार और सारे पोषक तत्व तेल में आ जाते है। दुग्ध की मिलावट से बालों में लगाने वाला तेल तैयार किया गया है, यह बालों के गिरने की समस्या को खत्म करता है, वहीं इन सब में जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है।

घर की सफाई के लिए गौमूत्र से बना फ्लोर क्लीनर

आजकल घरों में फ्लोर क्लीनर के लिए फिनाइल का इस्तेमाल किया जाता है, जो की काफी हार्मफुल होता है। इसी के साथ गोबर से निर्मित धूप बत्ती तैयार की जा रही है, इसमें चारकोल और किसी प्रकार की कोई कैमिकल नही मिलाया जाता है।